Thursday 20 April 2017

New Traffic Plan for Chardham Yatra 2017

चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चंबा में चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान और रोड मैप तैयार किया है. नया ट्रैफिक प्लान 20 अप्रैल से लागू हो जाएगा.
चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चंबा में चारधाम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर नया ट्रैफिक प्लान और रोड मैप बनाया है, जिससे यात्रा को और सुगम बनाने में मदद मिलेगी.
पुलिस ने नगर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों मसूरी रोड, कॉलेज रोड और ब्लाक रोड पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.मुख्य चौराहे पर दुकानदार, होटल और रेस्टोरेंट मालिक अपने सामान कि रेट लिस्ट चिपकाएंगे जिससे यात्रियों से किसी भी सामान के अधिक पैसे नहीं वसूले जाएंगे.
चंबा थानाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान का कहना है कि नेपाली मजदूरों को नगर पंचायत द्वारा टोकन जारी किया जाएगा, जो माल ढोने के एवज में यात्रियों से अधिक पैसे नहीं ले सकेंगे. दुकानों के बाहर अवैध तरीके से खड़े वाहनों के चालान काटे जाएंगे. जिससे जाम की समस्या न उत्पन्न हो.

1 comment:

  1. Hi! Thanks for the great information you havr provided! You have touched on crucuial points!
    traveltables.com

    ReplyDelete